प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को हुई थी। आपदा के समय किसानो की फसलों को होने वाले नुकसान से बचने के लिये इस योजना को शुरू किया गया। प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना को कम प्रीमियम पर पूरे देश में लागु किया गया। इस योजना को विभिन कंपनियों की मदद से चलाया जा रहा है।

इस योजना के माध्यम से बिमा दावों को जल्दी निपटाने और सरल तकनीक के माध्यम से किसानो को फसल बिमा दिलवाना। इस योजना की मुख्य बाते न्यून्तम प्रीमियम,किसान कल्याण के लिए अधिकतम बीमा।

pradhan mantri fasal bima yojana, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

योजना में प्रीमियम राशि –

  • प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना में प्रीमियम राशि के रूप में रबी खरीफ और वाणिज्य फसलों की अलग अलग प्रीमियम राशि है।
  • सभी खरीफ फसलों के लिये प्रीमियम राशि 2% है। और रबी फसलों के लिये पप्रीमियम राशि 1.5% है। बात करे वाणिजय और बागवानी फसलों की तो प्रीमियम राशि 5% है।
  • बाकी दरों का भुगतान राज्य और केंद्र सरकार की और से किया जाता है।
  • किसी भी प्रकार की आपदा में फसलों को नुकसान होने पर किसानो को पूर्ण बीमित राशि प्रदान की जाए।
  • इस बीमा योजना को भरतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) के माध्यम से नीयंत्रण किया जाएगा।
  • इस योजना में राशि का आवंटन 5,550 करोड़ रुपये है।

फसलों के लिए प्रीमियम राशि (प्रति हेक्टेयर)

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत अलग अलग फसलों की प्रीमियम राशि

फसलप्रीमियम राशि
मक्का356.99 रुपया
बाजरा335.99 रुपया
कपास1732.50 रुपया
जौ367.75 रुपया
चना204.75 रुपया
धान713.99 रुपया
सरसों275.63 रुपया
गेहूं409.50 रुपया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अलग अलग फसलों पर प्रति हेक्टेयर मिलने वाली बीमित राशि

फसलबीमित राशि
मक्का17849 रुपया
बाजरा16799 रुपया
कपास34650 रुपया
जौ17849 रुपया
चना13650 रुपया
धान35699 रुपया
सरसों18375 रुपया
गेहूं27300 रुपया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बजट राशि

फसल को आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिये इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानो को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत यदि आप को ओलावर्स्टी या अधिक बारिश या फिर अन्य आपदा होने पर फसल की हानि होने पर बीम क्लैम के रूप में अलग अलग फसलों की अलग अलग बीमित राशि प्रदान की जाती है।

वर्ष 2021-2022 में इस योजना को 16000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। साल भर साल इस योजना के बजट में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस योजना में बीमा भुगतान की बात करे तो पिछले साल 50 लाख से अधिक किसानो को बीमित राशि प्राप्त हुई है। इस योजना में फसल बुवाई से पहले और फसल कटाई के बाद भी आप होने वाले नुकसान की सुचना दे सकते है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

फसल खराब होने पर सूचना

यदि आप इस योजना में रजिस्टर है और आप ने प्रीमियम राशि दी है। तो आप की फसल ख़राब होने पर जैसे की ऑलवर्स्टी अधिक बारिश के कारण फसल गलन या अन्य आपदा होने पर आप 72 hours के अंदर आप फसल ख़राब होने की सुचना दे सकते है। आप एग्रीकल्चर ऑफिसर के पास जाकर नुकसान की तारीख और समय की जानकारी दे सकते है।

सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर

ओर अधिक सूचना के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है

18001801551

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन

Fasal Bima Yojana में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का स्थान पता के लिये वोटर कार्ड या आडी कार्ड
  • खेत का खसरा नंबर खेत का खता नंबर
  • आवेदक की फोटा
  • खेत में बोई गई फसल की जानकारी

इस योजना में आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है और प्रीमियम राशि और आप को मिलने वाली बीमित राशि को देख सकते है। इस वेबसाइट की मदद से आप fasal bima yojana की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा में आने वाली कंपनियों के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर –

  • बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी 18002095959
  • नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 18002007710
  • भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 18001037712
  • फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 18002664141
  • एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी 1800116515
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 18002669725
  • ओरिएंटल इन्शुरेंस 1800118485
  • एसबीआई जनरल इन्शुरेंस 18001232310
  • टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 18002093536
  • न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी 18002091415
  • मेड़ता मंडी भाव जानने के लिए क्लिक करे। Merta Mandi Bhav
  • कोटा मंडी भाव जानने के लिए क्लिक करे। Kota Mandi Bhav
  • इंदौर मंडी भाव जानने के लिए क्लिक करे। Indore Mandi Bhav
  • नीमच मंडी भाव जानने के लिए क्लिक करे। Neemuch Mandi Bhav

Leave a Comment