Merta Mandi Bhav Today, आज के ताजा मेड़ता मंडी भाव।

दीपावली के त्यौहार के अवकाश के बाद मेड़ता मंडी खुलने पर लगातार मेड़ता मंडी के भावो में तजि देखने को मिल रही है। आज मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में जीरा एक बार फिर 48000 प्रति क्विंटल के पार पाउच गया। और उसके साथ ही मंडी में आज जमकर कारोबार देखने को मिल रहा है।

Merta Mandi Bhav Today मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपना माल लेकर पहुंचे रहे है। इसके साथ ही मंडी में चारों ओर कृषि जिंसों की ढरिया लगी हुई नजर आई। इसी के साथ ही Merta Mandi में मूंग के भाव 7600 से लेकर 8500 प्रति क्विंटल देखने को मिल रहे है। तो इनके बाद चने के भावो की बात करे तो चने के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही मंडी में सुवा के भावो की बात करे तो सुवा के भाव ₹15000 प्रति कुंतल तो वही सौंफ के भाव भी ₹19000 प्रति क्विंटल देखने को मिले है।

वही मंडी में जीरे के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मेड़ता मंडी में जीरे के भाव 48000 प्रति कुंतल है। इसके साथ ही गवार के भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके साथ ही मंडी में ईसबगोल के भावो की बात करे तो मंडी में इसबगोल के भाव ₹20000 प्रति क्विंटल रहे इसके साथ ही असालिया के भाव 9700 प्रति कुंतल देखने को मिले। और साथ ही मंडी में जमकर कारोबार देखने को मिल रहा है।

मेड़ता मंडी का भाव-Merta Mandi Bhav

मेड़ता मंडी में आने वाली सभी फसलों के भाव नीचे दी गई सारणी के माधयम से आप आज के ताजा Merta Mandi Bhav देख सकते है। इस सारणी में दिखाए गये सभी फसलों के भावो में प्रति दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

18-11-2023 Mandi Bhav

फसलन्यूनतमअधिकतम
मूंग56008500
चना55005800
सुवा1500016000
सौंफ1510019000
जीरा4000048000
ग्वार52005300
रायड़ा47005280
तारामीरा48005000
ईसबगोल1500020000
असालिया90009700
कपास 65007200

Leave a Comment