आज के गंगानगर मंडी भाव | Ganganagar Mandi Bhav Today
हमारी इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन गंगानगर मंडी भाव देखने को मिलेगे। गंगानगर मंडी राजस्थान के गंगानगर जिले में है। गंगानगर जिले में सर्वाधिक उपज गेहू और धान की होती है। इस मंडी में आस-पास के सभी गांवो की फसलों की आवक बनी रहती है। सर्वाधिक किसान अपनी फसल को गंगानगर मंडी में लेकर आते है। मंडी पूरे साल भर चलती रहती है। गंगानगर के आस पास के जिलों के किसान भी अपना माल गंगानगर मंडी में बचने के लिये आते है। लगातर भावो में तेजी देखी जाती है।
गंगानगर मंडी में आने वाली फसलों के रूप में गेहू,मुंग,चना,सरसो,कपास,गवार,सोयाबीन,तारामीरा,रायड़ा,मील दड़ा,मोट,नरमा, मूंगफली,बाजरा,तिल, जौ इन सभी फसलों की आवक गंगानगर मंडी में बनी रहती है। इस समय नया गवार की आवक ज्यादा देखने को मिल रही है। गंगानगर में ज्यादातर किसान गेहू की फसल की खेती करते है। और सर्वाधिक उपज भी गेहू की फसल की होती है।
गंगानगर को राजस्थान का अन्न का भंडार कहा जाता है। गंगानगर में सर्वाधिक सिंचाई नहरों से होती है। ये नहर पंजाब से आती है। इन नहरों के पानी की वजह से या पर गना और कीनू की भी खेती होती है। या पर कपास और गेहू अधिक मात्रा में होते है। गंगानगर का ज्यादातर क्षेत्र सूखा और बंजर था लेकिन नहरों के पानी से ये धीरे धीरे खेती के लिए तैयार हो रहा है। गंगानगर के क्षेत्र की ज्यादातर मिटी रेतीले बलुई मिटी है। इस मिटी को पानी की अधिक मात्रा की जरुरत होती है। साथ ही पानी मिलने पर ये मिटी अधिक उपजाऊ बन जाती है।
गंगानगर मंडी भाव आज का
Important point
मूंग गेहूं तिल को मंडी में लाने से पहले घर पर अच्छी तरह सूखा ले। जिसे से आप को मंडी में फसल की अच्छी कीमत प्राप्त हो।
मंडी में लाने से पहले फसल को छानकर अच्छी तरह तैयार कर लेवे।
फसल मंडी मे लजाने से पहले इंटरनेट पर पिछले दिनों के मंडी भाव देख कर अपनी फसल को बचे और सही भाव प्राप्त करे।
अपनी फसल बोते समय फसल का फसल बीमा जरूर करवाए और फसल को किसी प्रकार के होने वाले नुकसान से बचे।
मिटी की जाँच कराकर दीमक और मिटी के अन्य रोगो का पता लगाकर दवा का छिड़काव कर और अपनी पैदावार बढ़ाये।
फसल पर होने वाले रोगो का पता लगते ही दवाईयो का छिड़काव करे।
Ganganagar Mandi Bhav
हमेशा Ganganagar Mandi Bhav देखने के लिय हमारी वेबसाइट पर विजिट कर। हम आप को कृषि उपज मंडी गंगानगर के भाव की लिस्ट उपलब्ध करवायेगे ये भाव हमारी टीम आप को प्रतिदिन मंडी भाव, साप्तहिक मंडी भाव, और मासिक भाव की लिस्ट उपलब्ध करवाएगी हमारी वेबसाइट पर आप गंगानगर मंडी के पिछले दिनों के भी भाव देख सकते है और अन्य मंडियों के भाव जानने के लिये हम कमेंट करे।
गंगानगर मंडी भाव से रेगुलर अपडेट रहने के लिए आप हमें यूट्यूब और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है, वहा पर हम गंगानगर मेड़ता,बीकानेर, कोटा, नागौर,बिलाड़ा, नोखा, डेगाना, नीमच, इंदौर, मंदसौर और भी अन्य मंडियों के भाव का अपडेट देते है। और ऐसे ही रेगुलर Ganganagar Mandi Bhav के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर लीजिये।