आज के डीडवाना मंडी भाव | Didwana Mandi Bhav Today

क्या आप आज के डीडवाना मंडी भाव ढूंढ रहे है? इस पोस्ट में हमने आज के डीडवाना मंडी भाव अपडेट कर दिए है। आप नीचे स्क्रॉल करके Didwana Mandi Bhav देख सकते है।

डीडवाना मंडी राजस्थान के नागौर जिले में स्थित डीडवाना नगर में है। डीडवाना मंडी में डेगाना, नागौर और कुचामन आदि सभी किसान अपनी फसल को लाते है। डीडवाना मंडी में सभी प्रकार के फसलों की अवाक् बनी रहती है और इस मंडी में फसल अधिक मात्रा में आती है।

फसलों के बारे में बाते करे तो मुंग, मोट, चना, जीरा, सरसो, रायड़ा, तारामीरा, कपास, जौ, बाजरा, गेहू, गवार, सोयाबीन, तीली, ज्वार, इसबगोल आदि प्रकार की फसलों के किस्मे की आवक बनी रहती है।मंडी में भी फसलों के भावो में ज्यादातर तेजी देखने को मिलती है। आस-पास के सभी किसान अफ्नी फसल डीडवाना मंडी में लेकर आते है। ये मंडी पूरे दिन भर चलती रहती है।

आज के मेड़ता मंडी भाव | Merta Mandi Bhav Today

01-01-2024 के डीडवाना मंडी भाव

फसलन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
ग्वार₹5200₹5600
मूंग₹5800₹7000
बाजरा₹1950₹1950
गेहू₹2000₹2350
मूंगफली₹4500₹5700
सरसों₹5680₹6050
तारामीरा₹4800₹4950
जौ₹2400₹2750
चना₹4450₹4600

डीडवाना मंडी भाव आज के

अन्य मंडियों के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

नागौर मंडी भाव जानने के लिए क्लिक करे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अधिक पैदावार के लिये अच्छी किस्म के बीजो का प्रयोग करे।
  • मीठी की बार बार जुताई करे।
  • फसल ख़राब होने पर तुरंत दवा का प्रयोग करे।
  • फसल को कीटो से दूर रखे
  • फसल को मंडी में लजाने से पहले अच्छी तहर सूखा ले ताकि अच्छ भाव प्राप्त हो।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का फसल बीमा जरूर करवाये और फसल ख़राब होने पर नुकसान से बचे।

Didwana Mandi Bhav Today

ऐसे ही रोजाना डीडवाना मंडी भाव से अपडेट रहने के लिये हमारी वेबसाइट का नोटिफेक्शन ऑन कर ले। हमारी टीम आप को कृषि उपज मंडी डीडवाना से प्रतिदीन फसलों के भाव कम या ज्यादा होने की फसल भाव की लिस्ट उपलब्ध करवायेगी। इस लिस्ट की मदद से आप डीडवाना मंडी के प्रतिदीन, साप्तहिक और मासिक भावो की लिस्ट देख सकते है। इंटरनेट पर भाव देख कर अपनी फसल को मंडी में बचे और अच्छ भाव प्राप्त करे।

डीडवाना मंडी भाव से रेगुलर अपडेट रहने के लिए आप हमें यूट्यूब और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है, वहा पर हम मेड़ता, बीकानेर,गंगानगर,जोधपुर,फलोदी,कोटा,कुचामन,नागौर,बिलाड़ा,नोखा,डेगाना,किशनगढ़, नीमच, इंदौर, मंदसौर और भी अन्य मंडियों के भाव का अपडेट देते है। और ऐसे ही रेगुलर Didwana Mandi Bhav के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर लीजिये।

Leave a Comment